बैक लूट के लिए अपराधी लूट रहे थे बाइक, झाझा डीएसपी ने किया पर्दाफाश, लक्ष्मीपुर का बैक था निशाने पर

संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

झाझा ।। बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी बाइक की लूट कर रहे थे । जमुई के गांधी गुप्ताके नेतृत्व मे एक अपराधी गिरोह घटना को अंजाम दे रहा था । अपराधी लक्ष्मीपुर थाना के एक बैंक को निशाना बनाने की योजना बनाई  थी । बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी को आघा दर्जन बाइक की जरूरत था । इसकी व्यवस्था अपराधी ने बाइक लूट कर कर रहे थे । इन दिनो गिरोह का सरगना गांघी जेल मे बंद है । यह बाते झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बाइक लूट कांड का खुलासा करते हुए कही । उन्होंने कहा झाझा थाना क्षेत्र के दो मोटरसाइकिल लूटकांड मे बरहट थाना क्षेत्र के बांदरा गांव के श्रीकांत पासवान एवं उदय पासवान एवं लखेर गांव के दीपक   कुमार वर्णवाल को गिरफ्तार किया गया । दो अपराधी के घर से एक पिस्टल नौ कारतूस एवं एक देशी कट्टा के साथ दो कारतूस के अलावा लूट की घटना प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल के साथ साथ थाना क्षेत्र के दादपुर काबर सड़क  पर नौबाकुरा गांव के सुनील यादव की बाइक एवं बोडवा के सिकरडीह मोड के समीप से लूटे हुए बोडबा के बनारसी राम का बाइक बरामद किया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट