भारतीय बेरोजगार पार्टी की जिला समीक्षा बैठक सम्पन्न

पटना ।। भारतीय बेरोजगार पार्टी की  दानापुर विधानसभा अंतर्गत खगौल  समीक्षा योजना बैठक जिले के संघ कार्यालय के समीप डाकबंगला गाड़ीखाना में पटना जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ऊर्फ़ सोनू के अगुवाई में आयोजित की गई, जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार,प्रदेश मीडिया प्रभारी अविनाश रंजन ,पीएन रॉय  प्रदेश सचिव सुजीत कुमार ऊर्फ़ गोलू के साथ साथ अन्य सदस्य  मौजूद रहे।

बैठक में पूरे वर्ष भर किये गए रचनात्मक कार्य, आंदोलन, ज्ञापन, आदि के विषय में विस्तार से चर्चा हुई, एवँ नए सत्र के लिए योजनाएं बनाई गई, जिसमें पूरे जिले में पचास हजार से अधिक बेरोज़गारों को सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया,  कार्यक्रमो की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।सभा मे उपस्तिथि जिला अध्यक्ष ने संजय पासवान को वार्ड 8 गाड़ीखाना का अध्ययन मनोनीत किया है,साथ ही समस्त टीमों को डोर टू डोर जा के पार्टी नीति को जनता को बतलाने के लिए निर्देश दिए हैं।बिहार में बढ़ते भ्रस्टाचार एवं मुजफ़्फ़रपुर चिमकी बुखार कांड को भी प्रदेश के वरीय अधिकारियों ने आरे हाथों लिया एवं सरकार की निंदा की है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ़्फ़रपुर एसके एमसीएचमें स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह जन विरोधी एवं संदेहास्पद है,जिस कारण बच्चों को उपचार करवाने में मुश्किल आ रही है। न तो अस्पतालों व सेंटरों में बच्चों को उचित उपचार मिल रहा है और न ही अस्पतालों में उचित व्यवस्था ही उपलब्ध है। मुजफ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच के पीछे मिले नरकंकालों पर सरकार को घेरते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है,प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरफ से विफल साबित हुई है,राजतंत्र कायम करने में उन्हें तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट