अज्ञात परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के बगल में मिला शव

जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित जौनपुर-फैजाबाद रेलखण्ड के पोल संख्या 872/9 के समीप युवक का खून से लतफत शव मिला। क्षेत्र के परासिन गांव निवासी बृजेश कुमार (38) मानसिक रूप से बीमार रहता था। रविवार की दोपहर बीबीगंज के समीप रेल लाइन के बगल शव को देखकर राहगीरों ने घटना की जानकारी बीबीगंज पुलिस चौकी पर दिया। ग्रामीणों ने शव की पहचान की। खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पंचनामा एवं आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट