तीन लाख की लूट में पुलिस की प्रगति सिफर

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। मडूहाडीह थाना क्षेत्र के कन्दवा मणिनगर कालोनी के समीप लहरतारा स्थित जिला उद्योग कार्यालय में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत अशोक पासवान सोमवार को भिखारीपुर स्थित इलाहाबाद बैंक से पत्नी पूनम के साथ तीन लाख नकद निकाल कर अपने कन्दवा निवास जा रहे थे,तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी पत्नी के हाथ से उनका बैग लेकर भाग निकले।बैग में तीन लाख नकदी के अलावा उनका मोबाइल और अन्य आवश्यक कागजाद था।सूचना पर पहुचे लंका और मंडुआडीह पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अनेक आला अधिकारियों ने आसपास के मकानों एवं दुकानों के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाला लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस की प्रगति वही की वही रही।पुलिस क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवकों को डीरेका चौकी पर लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।इस संदर्भ में मंडुआडीह थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दो टीमो का गठन कर सम्भावित स्थानों पर लुटेरों को पकड़ने हेतु अपनी ताकत झोंक रखी है।देखा जाय तो वर्तमान समय मे चितईपुर, आदित्यनगर,कन्दवा सहित आसपास के इलाकों में चेन स्नेचरों और उच्चको का आतंक चरम सीमा पर है।इसके बावजूद दोनों ही थानों की पुलिस बेबस और लाचार बनी हुई है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट