एसएसपी के आदेश पर बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता 

वाराणसी ।। बडागाँव थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी एक युवक की बाईक 22 मई को चोरी हो गयी थी युवक द्वारा स्थानीय थाने पर बाईक चोरी की रिपोर्ट की बार दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं की गई जिससे दुखी होकर भुक्तभोगी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी ने बडागाँव पुलिस को बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश बडागाँव पुलिस को दिया है जिसपर पुलिस अञात के विरुद्ध बाईक चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

हसनपुर गांव निवासी दीपक सिंह ने एस एस पी को दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 22 मई को इसी थानाक्षेत्र के लोकीपुर गांव में अपनी बाईक UP 65 DE 4691 खड़ी कर आर्केस्ट्रा देख रहा था इस दौरान मेरी बाईक चोरी हो गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट