प्रेमी-प्रेमिका करने पहुंचे कोर्ट मैरिज,लव जिहाद का आरोप लगा कर किया हंगामा,मामला पहुंचा थाने

वाराणसी। यहाँ दीवानी कचहरी परिसर में शादी करने पहुंचे युवक पर लव जिहाद का आरोप लगा कर वकीलों ने पीट दिया। ऑटो लेकर आए उसके दोस्त की भी पिटाई की गई। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों युवकों और युवती को कैंट थाने ले गई वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा का युवक अपने दोस्त के ऑटो से चोलापुर थाना के मुर्दहा की युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने मंगलवार को कचहरी आया था। बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं को पता चला कि युवक और युवती अलग अलग समुदाय के हैं   इस बीच यह अफवाह उड़ी कि युवती का धर्म परिवर्तन कराकर युवक उससे शादी करने आया है।  इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया और अधिवक्ताओं ने युवक और उसके दोस्त को पीटने के साथ ही ऑटो में भी तोड़फोड की।रायफल क्लब के पास हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और अधिवक्ताओं को शांत कराया। युवकों और युवती को थाने ले जाकर उनके परिजनों को बुलाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट