हरहुआ ब्लाक में 9 पर्चे हुए दाखिल,3 गांव से किसी ने नही किया नामांकन

वाराणसी ।। हरहुआ ब्लॉक के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के 13 सीटों पर चुनाव होने हैं। जिसमे बुधवार को 9 सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया 3 ग्राम पंचायत से किसी ने नही किया पर्चा दाखिल। इस बाबत जानकारी देते हुए  एआरओ विनोद कुमार सिंह हरहुआ ने बताया कि रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन 26 जून, जांच 27 जून व नाम वापसी 28 जून व  चुनाव चिन्ह का आवंटन 29 जून को होगा। मतदान 6 जुलाई व मतगणना 8 जुलाई को होगी।

हरहुआ विकास खण्ड के  गहनी ,मढ़वा और सोयेपुर ग्राम पंचायत से 4 सीटो के लिए किसी ने पर्चा दाखिल नही किया। कल पर्चो की जाँच होगी। यहाँ सभी निर्विरोध होने की सम्भावना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट