आज के युग में लडकिया लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं

वाराणसी ।। हरहुआ ब्लाक के मुर्दहा स्थित जनविकास समिति के सभागर में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में किशोरियों ने छुट्टियों के समय का सदुपयोग कर रही हैं।

   कैम्प में जड़ावती देवी ने बच्चो के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा की अगर किशोरियों के साथ किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा है तो वे उस अत्याचार को दबाए न उसको आगे लेकर आये जिससे उस समस्या का निदान किया जा सके। और उनके अंदर उत्साह का सृजन किया और किशोरियों के विकास एवं जोन वाली बीमारियों को समझाया। शारीरिक, मानशिक एवं शैक्षणिक विकास पर प्रकाश डाला। और कहा की जब तक देश की सभी बच्चियां शिक्षित नही होती है तब तक वे अपने अधिकारों को नही जान पाएंगी। इसलिए सभी बच्चियों को शिक्षित होना चाहिये। कविता करमाकर ने किशोरियों को घर मे खराब पेपर,प्लास्टिक के बोतल और लकड़ी से बनने वाली कई प्रकार के आभुषण, बाल पिन तथा कढ़ाई करने का तरीका विस्तृत पूर्वक बताया और किशोरियों से प्रैक्टिल भी कराया जिससे उनके अंदर सीखने का ललक बना रहा।कार्यक्रम का संचालन सुभावती ने किया।कैम्प में 70 किशोरिया शामिल रही।इस कार्यक्रम में जन विकास समिति से फ़ादर इनिगो,जड़ावती देवी,अतुल यादव, अंजू, सुभावती ने सहयोग किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट