जब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे, और फिर

वाराणसी ।। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बेटे नजर आए। वह दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 6E 906 से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच थे   सुबह करीब 10 बजे वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर खास बात यह रही कि उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटों जहीर अब्दुल्ला और शाहिद अब्दुल्ला को काफी देर तक कोई नहीं पहचान सका। जहीर अब्दुल्ला का लुक विदेशियों जैसा होने के कारण कई बार लोग भ्रम में पड़ गए   जहीर और शाहिद अब्दुल्ला अपने परिवार के साथ साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उमर अबदुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की पत्नी है। उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के 11वें मुख्यमंत्री रह चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट