भूमि विवाद को लेकर पति पत्नी की पिटाई

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता

वाराणसी ।। बडागाँव थानाक्षेत्र के चक्का गांव में भूमि संबधि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के उपरांत पति ने कल देर शाम विपक्षी पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

उपरोक्त गांव निवासी घायल रिषि तिवारी का आरोप है कि मेरे और मेरे पटिदारों के बीच एक विवादित जमीन के मामले में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है इसके बाद भी 26 जून को मेरे पटिदार उस जमीन पर जबरदस्ती चारदीवारी का निर्माण करने लगे मना करने पर विपक्षी सतीश त्रिपाठी, महेश, वंदना, पार्वती एवं बद्रीनाथ आदि मिलकर मुझे मारने पीटने लगे बीच बचाव करने पहुंची मेरी पत्नी गीता देवी को भी निर्ममता पूर्वक मारा पीटा हम लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट