भूमि विवाद मे जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल - दो की हालत गंभीर

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता

वाराणसी ।। बडागाँव थानाक्षेत्र के सीतापुर गांव में आज सुबह 5 बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार का प्रयोग किया गया जिसमें एक पक्ष के दो लोग और दुसरे पक्ष के एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के घायल दो लोगों का  उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडागाव पर करने के बाद चिकित्सकों ने एक्सरे के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर किया है वहीं दूसरे पक्ष के घायल सभी लोगों का उपचार दीनदयाल मंडलीय अस्पताल पर कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल दो सगे भाइयों को हालत चिंताजनक होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया है।  समाचार दिये जाने तक किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था और नहीं किसी की गिरफ्तारी हो पायी है। 

 सीतापुर गांव निवासी छविनाथ राम और शितला राम के बीच जमीन संबंधी मामले को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था आज सुबह 5 बजे उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद होने लगा इसी बीच एक पक्ष के लोग कुल्हाड़ी, बांका और लाठी डंडा लेकर दुसरे पक्ष पर हमला बोल दिये इतने में दुसरा पक्ष भी बीच बचाव करते हुए लाठी डंडा चलाने लगा जमकर हुये खुशी संघर्ष में एक पक्ष के शीतलता और श्याम कुमार घायल हुए वहीं दुसरे पक्ष के अशोक, इंदल, अमरनाथ, प्रदीप, साहब और प्रभावती देवी घायल हो गयी। घायलों की चीख पुकार और कोहराम सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर मौके से भाग निकले। घायलों में अशोक और इंदल सगे भाइयों को सर में कुल्हाड़ी और बांके से गंभीर चोट लगी है जिन्हे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है शेष घायलों में दो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडागाव अन्य चार घायलों का उपचार पंडित दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी में कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट