कल्याण डोम्बिवली मनपा में बरसात ने बरपाया कहर

जगह जगह पानी का जमावड़ा, मनपा रही मुस्तैद

कल्याण । कल्याण डोम्बिवली परिसर में रविवार से शुरू मूसलाधार बरसात में जहां 200 मि.ली. बरसात दर्ज की गई वही लगातार हो रही बरसात के कर 13 जगहों पर वृक्ष धराशायी हो गए तो वही डोम्बिवली में एक इमारत का प्लास्टर गिर गया हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नही हुआ है स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक दल पुरजोर प्रयास में जुटा हुआ है ।

                   विदित हो कि रविवार से ही कल्याण डोम्बिवली शहर में मूसलाधार बरसात से तहलका मचा रखा है लगातार हो रही बरसात से जहां निचले स्तर के भागों में पानी का जमावड़ा हो गया जिनमे मुख्य रूप से अ प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले बाल्याणि, क प्रभाग के अंतर्गत शिवाजी चौक, व्‍हर्टेक्‍स काम्‍पलेक्‍स, फोर्टिस हॉस्पिटल, ब प्रभाग के अंतर्गत उम्बरडे, चिकनघर व दत्त मंदिर, ह प्रभाग के अंतर्गत महात्मा फुले रोड, लोटेवाड़ी, आय प्रभाग के अंतर्गत आडीवली - ढोकाली, लोढ़ा हेवन तथा ड प्रभाग के तिसगाव परिसर के भाग का समावेश है हालांकि उक्त भागों में पानी जमा होने की शिकायत मिलने पर मनपा के प्रभाग अधिकारीयो ने पानी का निराकरण कर दिया वही मिलाप नगर में बड़े नाले में दरार पड़ गयी जिससे वहां से गयी पानी की पाइप लाइन टूट गयी और पानी मिलाप नगर में आने लगा इसकी जानकारी मिलते ही शहर अभियंता व आपत्ति व्यवस्थापन प्रमुख प्रमोद कुलकर्णी ने कार्यकारी अभियंता एमआईडीसी से तत्काल संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया दूसरी तरफ डोम्बिवली पश्चिम के साईं लीला इमारत का प्लास्टर गिर गया हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नही हुआ घटना के पश्चात क्षेत्र अधिकारी अरुण वानखेडे व अग्निशमन दल के जवान स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पर जा पहुचे थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट