पीएम के आगमन में वाटिका निर्माण को लेकर तैयारियां हुई तेज

हरहुआ ।। विकास विकास खण्ड के हरहुआ में पीएम नरेंद्र मोदी के 6 जुलाई को वाराणसी में प्रस्तावित देशव्यापी सदस्यता अभियान व् काशी से पौधरोपण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम के मद्देनजर 'आनन्द कानन  वाटिका' का हरहुआ पंचक्रोशी मार्ग पर निर्माण तेजी पर है।  पी डब्लू डी व् वन विभाग ग्राम पंचायत हरहुआ व् सिंहापुर के सहयोग से अंतिम रूप से मूर्त रूप देने में विभाग व् अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए है। पंचक्रोशी मार्ग के किनारे व् वाटिका में इंटरलाकिंग का कार्य  जारी है। डीपीआरओ  खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ सहित अन्य कर्मचारी जूनियर व् प्राथमिक स्कुल हरहुआ के साफ सफाई व्  बच्चों में पुस्तके ड्रेस सम्बन्धी जानकारी ली। आई जी एसपीजी ने हरहुआ चौकी को सेफ हॉउस के रूप में सुरक्षित किया। एसपीआरए  ,सीओ बड़ागाँव  ,एस ओ बड़ागांव व हरहुआ  चौकी प्रभारी अनुराग मिश्रा ने आस पास सुरक्षा को देखते हुए स्थलीय खा अवलोकन किया।  हरहुआ ब्लाक के प्रभारी  बीडीओ  व् एडीओ पंचायत के देखरेख में पंचक्रोशी मार्ग सहित रिंग रोड की सफाई का कार्य जारी है। सूत्र के अनुसार रात भर कार्य जारी रखते हुए समय से कार्य पूरा करने का कार्य चलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट