बचाव के उपाय अपनाएं ,संचारी रोगों को दूर भगाएं

वाराणसी ।। हरहुआ संचारी रोग नियंत्रण एवम् दस्तक अभियान के अन्तर्गत गाँवसभा गुरवट मे रैली का शुभारंभ करते हुऐ ग्राम प्रधान अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि  बचाव के उपाय अपनाकर संचारी रोग को दूर भगाया जा सकता है।नियमित हाथ धुलाई, घर और कार्य स्थल के आस पास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें तो स्वस्थ्य रहेंगे।आशा बहु सुशीला व् रेखा ,अॉगनवाडी कार्यकर्ता उषा रानी व् जयमुरता व् शिक्षक सुरेश प्रसाद व् अवनीश मिश्र ने बच्चों संग रैली निकालकर संचारी रोंगो से बचाव की जानकारी दी। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार की स्थिति में तत्काल नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह दी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट