
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कैदियों की वैन रोककर पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
- Hindi Samaachar
- Jul 07, 2019
- 246 views
जौनपुर ।। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता कृष्ण मुकुंद शुक्ला पर घर पर चढ़कर पट्टीदारों द्वारा हमला कर चोटें पहुंचाने, गालियां व जान से मारने की धमकी देने तथा लूटपाट करने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को दीवानी परिसर में बंदियों की वैन रोक दिया जिससे हड़कंप मच गया।दरखास्त के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही न करने वाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।काफी संख्या में अधिवक्ता थाना लाइन बाजार गए।पुलिस ने आरोपी पट्टीदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तब जाकर वकीलों का आक्रोश कम हुआ।अधिवक्ता कृष्ण मुकुंद ने संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविद तिवारी को दरखास्त दिया कि उनके पड़ोसी भागवत व अन्य आरोपी दबंग किस्म के हैं। आए दिन धमकियां दिया करते हैं। 3 जुलाई को 3:00 बजे दिन अधिवक्ता के घर पर चढ़कर उनका जानवर छोड़कर हाक दिए तथा तोड़फोड़ करते हुए परिवार वालों को गालियां, जान से मारने की धमकी दिए। शाम को जब अधिवक्ता घर पहुंचा तो भागवत के ललकारने पर अन्य आरोपितों ने अधिवक्ता को घर पर चढ़कर हमला कर चोटे पहुंचाया तथा गालियां व जान से मारने की धमकी दिए, लूटपाट कर घर का सामान उठा ले गए। लाइन बाजार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दरखास्त देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जिस पर शनिवार को जानकारी होने पर अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठा तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। संघ ने कार्य बहिष्कार का प्रस्ताव पारित करते हुए उसकी कॉपी जिला जज, डीएम व एसपी को भेजा।
रिपोर्टर