
बदमाशों ने तमंचा सटाकर दंपति से छीना एक लाख रुपये का आभूषण
- Hindi Samaachar
- Jul 07, 2019
- 240 views
जौनपुर ।। सरपतहाँँ थाना क्षेत्र के रामनगर-अरसियां मार्ग पर भवानीपुर गांव के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से एक लाख रुपये मूल्य के जेवर व डेढ़ हजार रुपये लूट लिया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी सुशील दुबे अपनी पत्नी डेजी को मायके से विदा कराकर बाइक से घर लौट रहे थे। अरसियां मोड़ से आगे बढ़ते ही घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने सुनसान जगह पर ओवरटेक कर दंपती को रोक लिया। इससे पहले कि पति-पत्नी कुछ समझ पाते बदमाशों ने सुशील की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। पति को जान से मार डालने की धमकी देते हुए डेजी को आतंकित कर शरीर पर मौजूद सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली व चांदी की पायल समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण उतरवा लिये। जाते-जाते लुटेरे डेढ़ हजार रुपये नकद व बाइक की चाबी भी लेते गए। बुरी तरह से डरे-सहमे दंपती किसी तरह से वापस अरसियां मोड़ पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को आपबीती बताई। घटना की सूचना दिए जाने पर यूपी-100 के साथ ही थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने और लुटेरों का हुलिया आदि पूछने के बाद काफी देर तक तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने भी थाने पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लुटेरों की धर-पकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
रिपोर्टर