उपचार के दौरान घायल युवक की मौत, बङागांव पुलिस की भूमिका को लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट 

हमलावरो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणो ने थाना घेरा

वाराणसी ।। बङागांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव मे 28 जून को जमीन संबंधित विवाद को लेकर मारपीट की घटना मे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे जिसमे चार गंभीर रूप से घायल लोगो को बीएचयू स्थित ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया था जिसमे दस दिनो से चल रहे उपचार के दौरान अशोक नामक 36 वर्षीय युवक की कल रविवार को मौत हो गई थी जिससे ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणो का आरोप है कि स्थानीय पुलिस हमलावरो को बचाने का प्रयास कर रही है क्यो कि पुलिस एक हमलावर को धारदार हथियार के साथ हिरासत मे लेकर छोड़ दिया था इस बात से आक्रोशित ग्रामीणो ने कल रविवार की शाम थाने का घेराव किया इस दौरान बङागांव पुलिस ने हमलावरो को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणो को शांत कराया।

बताते चले कि घटना के दिन सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी छविनाथ राम और शीतला राम के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार का प्रयोग किया गया जिसमे शीतला पक्ष के दो लोगो को मामूली चोटे लगी वहीं छविनाथ पक्ष के एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए जिसमे अशोक और सगा भाई इंदल एव॔ अमरनाथ और प्रदीप को गंभीर चोटे लगी थी उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हे बीएचयू स्थित ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान दस दिनों से कोमा मे पङे अशोक नामक युवक की रविवार को तीसरे पहर उपचार के दौरान मौत हो गई जब कि ट्रामा सेन्टर मे भर्ती तीन और गंभीर रूप से घायल जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। मृतक के परिजन सहित ग्रामीणो का आरोप है कि घटना के ही दिन बङागांव पुलिस विनय नामक हमलावर को धारदार हथियार के साथ पकड़ लिया था लेकिन पुलिस उसे एक दिन बाद छोङ दिया कल घायल युवक के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैया के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त हो गया ग्रामीणो ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कराये जाने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट