लापता युवक का शव फायर ब्रिगेट के पुलिस कर्मियों की सहायता से हुआ बरामद,पानी के कीचड़ के मलवा में धसा पड़ा था युवक का शव 

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।। बीतीरात हुए सड़क दुर्घटना मे एक चालक की दर्दनाक मौत व दो बुरी तरह से घायल व एक लापता युवक जिसका नाम करन गिरी उम्र 18वर्ष पुत्र अशोक गिरी निवासी भुसौला थाना चोलापुर वाराणसी का शव फायर ब्रिगेट के पुलिसकर्मियों के सहयोग से पानी के कीचड़ के मलबे में दबा हुआ मिला जिसे देख ग्रामीण चक्काजाम रिंग रोड चाँदमारी के समीप दोपहर 1बजे के करीब सैकड़ो की संख्या में कर दिए,चक्काजाम की सूचना पर थानाध्यक्ष शिवपुर विश्व्नाथ प्रताप सिंह व कैन्ट क्षेत्राधिकारी डाक्टर अनिल कुमार मय कैन्ट सर्किल के सभी थानेदारो के साथ मौके पर पहुच गए ,चक्काजाम कर रहे ग्रामीण रास्ते से आने जाने वाले वाहनों को वुरी तरह से लाठी डंडे से पीट पीट कर शिशा व गाड़ी में तोड़फोड़ करना चालू कर दिए जिसके कारण शिवपुर थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी कैन्ट काफी समझाए बुझाए लेकिन उपद्रवी नही मान रहे थे जिसके कारण से शिवपुर पुलिस ने लाठी चार्ज किया ,लाठी चार्ज होते ही सभी उपद्रवी रास्ते छोड़कर सब के सब मौके से फरार हो गए,शिवपुर पुलिस ने मृतक लापता हुए 18वर्षीय करन गिरी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट