रैली निकालकर संचारी रोग के प्रति किया जागरूक

हरहुआ ।। संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान स्वच्छता को बनाये रखने के लिए हरहुआ विकास खण्ड के मोहनपुर व् गहुरा ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चों ने जनजागरूकता रैली निकाली।मोहनपुर में ए एन एम् विद्या भारती व् गहुरा में जूनियर स्कुल के बच्चे ए एन एम् सुचिता व् स्वास्थ्य कर्मियों के संग रैली निकालकर हाथ धोने के तरीके,मच्छरों के संचरण को रोकने व् बुखार की स्थिति में नजदीक के अस्पताल में जाँच कराकर उपचार सहित साफ सफाई की जानकारी दी। ग्राम प्रधान संजय कुमार पटेल व् अजय कुमार भी शामिल रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट