बदमाशो ने बस चालक से लुटे 10 हजार

वाराणसी ।। कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन स्थित पेट्रोल पंप के समीप बस खड़ी कर सो रहे ड्राइवर को आतंकित कर बदमाशों ने ₹10 हजार और उसका दो मोबाइल लूट लिया। घटना गुरुवार तड़के की है।

बताते हैं कि सुल्तानपुर के ग्राम बोगरखुर्द निवासी आनंद कुमार मिश्रा नाम का बस ड्राइवर  कांवरियों को लेकर मैदागिन स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा। कांवरिया बाबा का दर्शन करने के लिए चले गए।  ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर सो रहा था उसी बीच देररात 3 बजे उसके पास पहुंचे युवकों ने उसका ₹10000 और दो मोबाइल लूट लिया। घटना से भयभीत ड्राइवर ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने  सीसी टीवी कैमरा खंगाल कर घटना की जानकारी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट