खिलाडियों ने बढ़ाया काशी का सम्मान हुआ स्वागत

वाराणसी।। हरहुआ स्कुल गेम्स एक्टिविटी डीवलपमेंट फाउंडेशन (युवा कार्यक्रम एवम् खेलकूद मंत्रालय) द्वारा मदर खजानी कान्वेंट स्कुल मुंगेशपुर दिल्ली में आयोजित कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में 11 प्रदेशो के टीमों की प्रतिस्पर्धा में वाराणसी एब्स रोलैंड स्कुल के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त कर काशी का गौरव बढ़ाया। आज हरहुआ में आदर्श फाउंडेशन ,काशी उत्थान सेवा समिति सहित विद्यालय ने विजेता खिलाडियों का सम्मान किया। कप्तान अभिजीत यादव उपकप्तान बादल चौबे  हेड कोच अजीत सिंह व् जूनियर अभिषेक सिंह का सम्मान किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट