फत्तूपुर में आवास व शौचालय तक नही, ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। ब्लाक क्षेत्र के फत्तूपुर ग्राम वासियों ने बीडीओ कमल जीत सिंह को ज्ञापन सौप कर ग्राम प्रधान पर गांव के विकास कार्य व शासन के योजनाओं के सफल क्रियान्वन में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।गांव के रमाशंकर ने बताया कि विभिन्न गांवो में शासन से आवास व शौचालय गरीबो को मिल रहा है।सड़क निर्माण हो रहा है लेकिन फत्तूपुर ग्राम सभा में शौचालय आधा अधुरा बना है व आवास का पता ही नही है।गांव वालो ने बीडीओ को बताया कि ग्राम प्रधान योजना का लाभ दिलाने व सड़क निर्माण में सुविधा शुल्क की मांग कर रहे है।इसके अलावा गांव वालो ने तालाब की भूमि को दबंगो द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग किया है।बीडीओ ने जांचो परांत उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।ब्लाक पहुंचते ही दर्जनों महिला पुरुष पहले नारे बाजी व हंगामा किया।ज्ञापन देने में सुनील कुमार, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, नंदनी देवी, दुर्गावती देवी, किशनावती देवी, निर्मला देवी, शांति देवी, गीता देवी, रुकमणि देवी, गुड्डी देवी, प्रेम चंद्र, आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट