जल संचयन निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में संतोष एवं किशन चौरसिया प्रथम चुने गए

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

भदोही ।। मार्डन पब्लिक इंटर मीडिएट कालेज पिपरी में मंगलवार को जल संचय के लिए छात्रोओ में निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई।छात्रों ने चार्ट प्रदर्शनी के माध्यम से भी जल के महत्व समझाएं।विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र यादव लल्ला ने कहा कि जल ही जीवन है।इसके तेजी से हो रहे बर्बादी मानव जीवन के लिए खतरा है।इसे हमे आप को समझना होगा।उन्होंने आज की स्थिति पर प्रकाश डालते कहा कि हैंड पम्प का जल दूषित हो गया है।कुआं आदि का चलन ही समाप्त हो गया।इसका कारण अनावश्यक जल की बर्बादी से भूजल स्तर नीचे होता जा रहा है।धरती में दूषित केमिकल युक्त पानी जा रहा है।ऐसे में हम सब की जल संरक्षण को लेकर बेहद गम्भीर रहना होगा।अन्यथा आने वाले भविष्य में जल संकट से हाहाकार की स्थिति रहेंगी।और पेट्रोल की तरह नाप कर पानी खरीदना पड़ेगा।इस दौरान छात्रों ने भी संबोधित किया।प्रिंसपल राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग संतोष कुमार प्रथम, काजल यादव द्वितीय, स्नेहा मौर्य तृतीय रहे।जूनियर वर्ग में कोमल यादव प्रथम, अर्शिया मौर्य द्वितीय, रिंकी यादव तृतीय रहे।भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग किशन चौरसिया प्रथम, आदित्य शर्मा द्वितीय, शनि गौतम तृतीय, जूनियर वर्ग में मानसी कन्नौजिया प्रथम, तनु मौर्य द्वितीय, सज्जन सिंह तृतीय रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट