पावन सलिला सरयू में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, मन्दिरों में किये ईश्वर के दर्शन

अयोध्या ।। जनपद के विकास खण्ड मया से १५ किलोमीटर दूर पौराणिक स्थल श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर परंपरागत ढंग से चिरैया नक्षत्र में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले मेले में भरपूर भीड़ रही । उक्त प्रसिद्ध मेले में लगभग ५०,००० से ज्यादा महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान कर श्री श्रृंगी ऋषि और मां शांतादेवी की गुफाओं में देसी घी से बनी पूरी और हलवा चढ़ा कर अपने परिवार के लिए सुख - शान्ति की कामना की । इसके उपरांत उनके द्वारा शिवजी के मंदिर में जलाभिषेक किया गया । मेले की सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय गांव शेरवा घाट के नव युवकों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई स्थानीय पुलिस का भी पूरा सहयोग रहा ।

आश्रम स्थल पर सोमवार अपराहन तीन बजे से ही दूरदराज के श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया । दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी थी । मंगलवार की सुबह तीन बजे से ही लोगों ने सरयू नदी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया और महिलाओं द्वारा कढ़ाई चढ़ानी शुरू कर दी गई । देसी घी की महक से पूरा वातावरण महक उठा और पूरियां चढ़ाने का क्रम शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा मेले में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही ।

राम जानकी मंदिर के महंत बाबा जगदीश दास ने बताया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट