फलाहारी आश्रम मे विदेशी साध्वी के साथ तीन साधुओ ने की छेड़खानी, एक गिरफ्तार

वाराणसी के शिवपुर थाने के समीप स्थित फलाहारी आश्रम मे सोमवार रात करीब ढाई बजे एक विदेशी साध्वी के साथ तीन साधुओ ने छेड़खानी का प्रयास किया । साध्वी के शोर मचाने पर तीन साधु भाग निकले मंगलवार को सूचना पाकर पहुची पुलिस ने जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र निवासी साधु छोटे लाल दुबे को गिरफ्तार किया । जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है । मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण वारदात संबंध मे जानकारी करने के लिए खुफिया एजेंसीयो के अधिकारी भी शिवपुर थाने थे । जर्मनी की मूल निवासी और स्विट्जरलैंड मे रहने वाली साध्वी एक महीने से ज्यादा समय से काशी प्रवाश पर है । साध्वी के अनुसार दो दिन पहले वह अपने गुरूभाई के साथ शिवपुर थाने के समीप स्थित फलाहारी आश्रम मे रहने गई । रात करीब ढाई बजे उनके साथ तीन साधुओ ने छेड़खानी का प्रयास किया । तो उन्होंने शोर मचाकर खुद को बचाया इस संबंध मे सीओ कैंट डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि विदेशी महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही दो अन्य आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट