भदोही जिले में पंद्रह अगस्त पर क्रॉस कंट्री रेस सहित विविध कार्यक्रम आयोजित

भदोही ।। ज्ञानपुर आगामी 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस हर्सोउल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जनपद में वन विभाग द्वारा 09 अगस्त 2019 को विशेष अभियान चलाकर पौध रोपण में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये जायेगे, जनपद को हरा भरा बनाये, पेड़ लगाना बहुत पूर्ण का कार्य है। तथा निर्णय लिया गया है कि जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रातः 6 बजें प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 7बजें क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन खेल विभाग द्वारा किया जायेगा, क्रास कन्ट्री रेस कलेक्ट्रेट से लखनो फिर जिलाधिकारी कार्यालय तक की जायेगी। इस प्रकार प्रातः 8बजें कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षो द्वारा 8बजें अपने-अपने कार्यालयो में ध्वजारोहण किया जायेगा। 8ः20बजें क्रास कन्ट्री रेस के विजयी प्रतिभागियों को कलेक्टेªट में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरित किया जायेगा। 8ः30बजें जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेªट में वृक्षा रोपण किया जायेगा, 8ः40बजें जिलाधिकारी द्वारा सेन्ट्रलबार में ध्वजारोहण किया जायेगा, 9ः30बजें गॉधी उद्यान में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी प्रकार 9ः30बजें महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान कैम्प, श्रमदान एवं स्वच्छता से सम्बन्धित कार्यक्रम किया जायेगा तथा मरीजो को फल वितरण किया जायगा, 10ः30बजें जिला जेल में जिलाधिकारी द्वारा कैदियो को मिष्ठान/फल वितरण किया जायेगा। पूर्वान्ह् 11ः00बजें ज्ञानपुर/भदोही/औराई तहसीलों में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियो द्वारा पौधा लगाया जायेगा। जिसकी सुरक्षा देख-रेख की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने 15 अगस्त स्वतत्रंता दिवस को विगत वर्षो की भॉति सकुशल हर्सोउल्लास के साथ मनाये जाने की जनपद वासियो से अपील की है, उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के समस्त विद्यालयो में अभियान के तहत वृक्षारोपण कराने एवं स्वच्छता के लिए शपथ दिलाये जाने का निर्देश दिया। यह भी कहे कि अधिकारी द्वय इस कार्य को क्रियान्वयन कराये जाने के लिए समय रहते रणनीति बनाकर अन्जाम दे, जिससे शत्-प्रतिशत सफलता मिल सके, उसी के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ कराया जाये। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न  विभागो के झॉकी/स्वच्छता प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाये जाये, उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि महाराजा चेतसिंह, जिला चिकित्सालय में पौधरोपण श्रमदान के अलावा, साफ-सफाई स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर भी लगाये जाय, यह भी कहे कि इस कार्य में रेड क्रास का भी सहयोग लिया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतो के अधिकारियो को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही मलीन बस्तियो में भी सफाई व्यवस्था प्राथमिकता से करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा,एस0डी0एम0 ज्ञानपुर कविता मीना, तहसीलदार भदोही, पी0सी0उपाध्याय एडवोकेट, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसियॉ,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, स्वैक्षिक संस्थाओं के पदाधिकारियो के आलावा जनपद के अन्य समस्त विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट