उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी भदोही का हस्ताक्षर अभियान

भदोही ।। उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में अपने आंदोलन को धार देते हुए  दुर्गागंज बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन जुटाया ज्ञात हो कि पिछले 4 दिनों से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार कांग्रेश पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलनों के माध्यम से सड़क पर हैं कैंडल मार्च उपवास धरना प्रदर्शन हवन इत्यादि के पश्चात आज जिले के कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्र पर आम लोगों के समर्थन जुटा आएं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य जी ने कहा कि कांग्रेश पूरी तरह से आम आदमी के साथ खड़ी है जिस तरह से उन्नाव की बेटी के साथ भाजपा के लोगों के द्वारा अन्याय किया जा रहा है हम किसी भी कीमत पर उस बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे एक रेप पीड़िता के साथ प्रदेश सरकार का रवैया उनके अपराधियों को को संरक्षण देने वाले रवैया को दर्शाता है इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि जब तक उन्नाव की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम कांग्रेसी जन सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल मांग की कि पीड़िता को एक को रुपए मुआवजा उसके चाचा को उसके परिवार की देखभाल के लिए 1 महीने का पैरोल पीड़िता व उसके वकील के लिए उच्चस्तरीय इलाज की व्यवस्था इत्यादि की तुरंत व्यवस्था की जाए

 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमाशंकर बिंद ने कहा कि सोनभद्र कांड हो या उन्नाव कांड जिस तरह से भाजपा का पिछड़ी जाति के साथ उपेक्षा आत्मक वाला रवैया है इसका जवाब जनता आगामी 2022 के चुनाव में देगी कार्यक्रम का संचालन लोकसभा कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नाजिम ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सुरेश मिश्रा, राम सिंगार पाठक ,अनिल बिंद ,राज नारायण यादव, अजीत बिंद, राजेश यादव ,महेश पाल, श्यामू विश्वकर्मा, त्रिलोकी बिंद, पंकज मौर्या, राधेश्याम पूर्व प्रधान, समरजीत यादव, संजय बीडीसी ,अमन बिंद, रोहित उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट