रास्ते के विवाद में हुआ पंचायत दिल के दौरे से वृद्ध की मौत

जौनपुर ।।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छतौरा गांव में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत में कहासुनी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में दी गई तहरीर में विपक्षियों पर धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

उक्त गांव निवासी हीरालाल शर्मा व श्रीराम शरण शर्मा के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्षों ने मंगलवार को पंचायत रखी थी। पंचायत शुरू होते ही दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी। ग्रामीणों के समझाने पर स्थिति सामान्य हो गई। इसी दौरान श्रीराम शरण शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया और वह मरणासन्न हो गए। परिजन व ग्रामीण आनन-फानन मल्हनी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक के बेटे दिलीप शर्मा ने थाने पर दी गई तहरीर में पिता को पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष पर धक्का देने का आरोप लगाया है। हालांकि गांव के लोग सिर्फ कहासुनी की बात कह रहे हैं। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट