25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

देवरिया ।। लार पुलिस और एसपी की विशेष टीम ने बुधवार को चनुकी मोड़ से 25 हजार के इनामी बदमाश ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया। उसका साथी रविप्रताप सिंह उर्फ झूला सिंह फरार हो गया। पुलिस के हाथ लगे ज्ञानेंद्र ने लूट की दो घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। उसे जेल भेज दिया गया। 

पुलिस लाइंस के मनोरंजन कक्ष में एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि एएसपी शिष्यपाल के निर्देश और सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र के पर्यवेक्षण में लार पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को लार थाने के प्रभारी विजय सिंह गौर चनुकी मोड़ पर मौजूद थे। उसी दौरान विशेष टीम के प्रभारी प्रदीप शर्मा और सर्विलांस टीम के लोग पहुंचे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में वांछित चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बनकटा थानाक्षेत्र के जनजीरहा गांव निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित भाटपाररानी से लार कस्बे की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछे बैठे युवक को खींच लिया। उसने अपना नाम ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बताया। बाइक से भागने वाले व्यक्ति की पहचान वह रविप्रताप सिंह उर्फ झूला सिंह निवासी पिंडी के रुप में दी। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास एक तमंचा, एक कारतूस और लूट की घटनाओं में से बचे 8900 रुपये मिले। उसने बताया कि छह साथियों संग मिलकर आठ मार्च को प्रतापपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास 3.76 लाख रुपये और तीन जून को लार के मेहरौना से 2.30 लाख रुपये लूटा था। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि ज्ञानेंद्र 12वीं का छात्र हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट