पीड़ित परिवार के दुःख को सुन व्याकुल हो उठे विधायक मिश्रा

भदोही । रामजी मिश्रा की पुलिस लॉकप में हुई मौत की खबर जब दिल्ली में इलाज करा रहे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने सुना तो उनसे रहा न गया अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पीड़ित परिवार को ढांढस बनाने जिलापंचायत अध्यक्ष काजल यादव नगर चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता जिलापंचायत सदस्य चिंटू बघेल प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी संग स्वर्गीय रामजी मिश्रा के घर पहुचे उनके अनाथ बच्चों को 3 लाख का चेक व 50 हजार कैश काम क्रिया के लिए प्रदान करते हुए बच्चों को न्याय व नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाने के साथ साथ सरकार से भी आर्थिक मदत दिलाने का वादा किया तथा 24 घण्टे के अंदर ढेड़ से 2 लाख और कैस सहायता पहुचाने की बात मीडिया से  करते हुए कहा जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी तथा अनाथ बच्चों के पढ़ाई से लेके दवाई तक का खर्च हम स्वयं देखेगे।

रामजी मिश्रा की मौत के बाद अनाथ हुई बच्चियों के सिर पर ज्ञानपुर के बाहुबली  विधायक प0 विजय मिश्रा ने अपना हाथ रखा । मृतक रामजी मिश्रा के परिजनों को  विधायक विजय मिश्रा जी ने सांत्वना देने के साथ दोषियों के उपर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिये। 

 मृतक के बच्चों को विधायक जी ने दिया तीन लाख का चेक। साथ ही मृतक की विधवा को को भी 50 हजार का चेक दिया। इस मौके पर विधायक विजय मिश्रा ने  कहा कि आज से चारों बच्चों की पढ़ाई लिखाई की सारी जिम्मेदारी  मै लेता हूं। साथ ही यह भी कहा कि यदि जिन्दा रहा तो बेटियों की शादी का सारा खर्च भी उठाउंगा।  विधायक विजय ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।इस मौके पर विधायक विजय मिश्रा  के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव, राजित राम यादव ,चिंटू सिंह बघेल, गुड्डू जायसवाल आदि कई  लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट