नर्मदेश्वर महादेव आयर महाभण्डारा में सैकड़ो ने किया प्रसाद ग्रहण

वाराणसी ।। हरहुआ ब्लाक के आयर ग्राम पंचायत में स्थापित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर पर सावन में आयोजित रामचरित मानस समापन पर महाभंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो शिवभक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी सोती प्रजापति,गुंजन यादव,मौसम प्रजापति,व् राजेश यादव ने भक्तो का स्वागत किया। उक्त अवसर पर विरहा का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट