मृतक समाचार बिक्रेता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले - कुँवर मुश्ताक़

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। सपा नेता व समाजसेवी कुँवर मुश्ताक़ अंसारी ने मंगलवार तड़के विद्युत करेंट से समाचार विक्रेता सुरेंद्र यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए विद्युत व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।कुँवर ने कहा कि गरीब समाचार पत्र विक्रेता के बुढे माता पिता, पत्नी व परिवारिक जनो पर तो पहाड़ टूट पड़ा है।विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते विभिन्न पोलो पर करेंट रहता है।यही हाल जर्जर तारो का भी है।जो दुर्घटना का सबब बनता है।विभिन्न स्थानों पर बिना घेरा बंदी की ट्रांसफार्मर भी खतरे का सबब है।लेकिन विभिन्न विभाग सिर्फ निजी हित में व्यस्त है।कुँवर ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता निहायत गरीब परिवार का अकेला कमाने वाला शख्स था।विद्युत करेंट से मौत हो गई।शासन से कुँवर ने मांग किया कि योजना के तहत अधिक से अधिक आर्थिक सहायता सहित परिवार के एक सदस्य से सरकारी नौकरी दिया।और विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट