एक शाम राष्ट्र के नाम का हुआ भव्य मंचन


राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं:- योगाचार्य विजय श्रीवास्तव.


भदोही। नगर के स्टेशन रोड स्थित दिव्या बंगेट हॉल में देर रात तक चले योग संजीवनी ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा राष्ट्र भक्ति और सम्मान को समर्पित कार्यक्रम "एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसका सुभारम्भ विशेष आमंत्रित अतिथि विश्व की सबसे साहसी महिला का ख़िताब जितने वाली वर्ल्डवाइड सुंदरी " मयंगलं बी. डायना , राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर " प्रिया सिंह "  नगर के चैयरमेन " अशोक जायसवाल, योग व हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव , ए. आर. फाउंडेशन की दिल्ली की नीलिमा ठाकुर, सिद्धनाथ पांडेय सहित योग संजीवनी ट्रस्ट के संरक्षक मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमो की सृंखला में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी जिसमे पीस कॉटेज पब्लिक स्कूल के गौरव वर्मा ( शिव तांडव) , तथा जौनपुर से आये केशव शुक्ल ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सारी तालिया अपने हिस्से में बटोर ली उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा जल संरक्षक को लेकर चलाए जा रहे अभियान "जल है तो कल है" पर आधारित गीत की प्रस्तुति प्रख्यात गायक व जल है तो कल है के ब्रांड एंबेसडर राजेश परदेशी ने की देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति कानपूर से पधारे नासिर कानपुरी, भदोही के आज़ाद खान बापू ने प्रस्तुत की व शायर करीमी ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया कार्यक्रम के जनपद व जनपद के बाहर से आयी विलक्षण प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से केशव शुक्ल , प्रियांशी श्रीवास्तव , गोपाल खंडेलवाल, सुनीता तिवारी, शिल्पी सिंह, राजेश परदेशी, व प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगो सहित सैकड़ों लोगो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बाहर से आये विशेष आमंत्रित अतिथियों को योगाचार्य विजय श्रीवास्तव, अब्दुल हादी व राजीव गुप्ता द्वारा भदोही के पहचान के रूप में कालीन भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनो में मुख्य रूप से हाज़ी अब्दुल हादी, प्रकाश चंद्र जायसवाल, दिलीप गुप्ता, विनीत बरनवाल, भरत जायसवाल, डॉ. पीयूस जायसवाल, संगीता खन्ना, पूजा जायसवाल, अरविन्द मौर्या, संदीप कनोडिया, अल्का सिंह, अंजलि मौर्या, डॉ. अजय पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, डी. एम. सिंह, शक्ति दुबे, शिवनारायण पाण्डेय, किशन कुमार, सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योग संजीवनी ट्रस्ट के प्रवक्ता तरुण शुक्ल ने किया तथा आभार योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट