कालीन बुनकर का लड़का बना सीए

भदोही: रिपोर्ट-अमर सिंह 

सुरियावां ।। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता कभी एक पत्थर  दिल से उछालो यारो, यह कहानी बयां करती है अख्तर अली पुत्र मुमताज अली निवासी विष्णुपुर थाना सुरियावां जिला भदोही के जिन्होंने अभी हाल में सीए की परीक्षा पास करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। मुमताज अली कालीन का बुनाई का काम करता था। पांच भाइयों और चार बहनों में सबसे बड़ा अख्तर 2006 में सेवाश्रम इंटर कॉलेज से इंटर पास करने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में बीकॉम की डिग्री ली। परिवार की माली हालत बहुत खराब थी इसलिए वह डॉ मनीष वैश्य के यहां ड्राइवरिंग का काम भी कर रहा था उसकी प्रतिभा को देखकर डॉ मनीष वैश्य उसे काम के अलावा पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। तारीफ करनी होगी पिता मुमताज की जो कि भूमिहीन होते हुए भी कालीन बीन करके सभी लड़कों को अच्छी तालीम दे रहे हैं दो लड़कियों की शादी कर चुके हैं एक लड़की एलएलबी और दूसरी भी बीएससी कर रही है अख्तर के अलावा अन्य लड़के भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।मुमताज अली ने बताया कि जब कालीन मंदा पड़ा तो घर में आर्थिक तंगी न इसलिए मुमताज ने घर से रोजगार के लिए दिल्ली चले गये पढ़े-लिखे ना होने के कारण छोटे मोटे काम भी किया जगह मिलने पर चाय बेचने का कार्य शुरू किया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और बच्चों को पढ़ाने में आर्थिक तंगी नहीं आने दिया ।आज जब उनका बड़ा पुत्र सीए हो गया तो काफी गर्व महसूस कर रहे हैं सारी परेशानियों को भूलकर खुशी का इजहार कर रहे थे अख्तर अली की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पेड़ के नीचे शुरू किया था ।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व डॉ मनीष वैश्य को देता है ।अख्तर के परीक्षा पास होने पर गांव व क्षेत्र के लोग एक दूसरे मीठा खिला कर खुशियाँ बाँटते नजर आए।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट