पंडित निशान्त पाठक बने युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री

सुरियावा ।। भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय स्तर की हुई बैठक जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आशीष तिवारी जी के द्वारा पंडित निशान्त पाठक (गुरु) को युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा गया इससे भदोही जिला सभी पदाधिकारी द्वारा मिठाई खिलाकर ख़ुशी जताई गई इसमें मौजूद रहे काशीप्रान्त महामंत्री पवन मिश्रा जिलाध्यक्ष पवन तिवारी सर्वेश पांडेय नमन साहू प्रियांशु कौशल विकाश शर्मा विकाश अग्रहरी विपिन जयसवाल अभिषेक उमर नीरज श्रीवात्व आकाश गौड़ मुकेश उपाध्याय अमित दुबे अदि पदाधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट