तेज रफ्तार इनोवा के धक्के से दो गम्भीर रूप से घायल

वाराणसी।।  हरहुआ बडागांव थाना क्षेत्र के सातो महुआ के पास सरायकाजी चौराहे से पर बाबतपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार से इनोवा के टक्कर से साईकिल सवार ओमकार नाथ पाण्डेय उम्र 60 वर्ष  निवासी जमालपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुसरी तरफ सड़क के किनारे  दूध देने मोटरसाइकिल पर बालटा लेकर खड़े सब्बल यादव 20 वर्ष धक्के के चपेट में आने से सहमलपुर के गोकुलपुर निवासी घायल हो गया।  भी । घटना की सुचना पर चौकी प्रभारी अनुराग मिश्र  ने घायल को एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया। और परिजनों को सुचना दिए । वहीँ सब्बल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी गोकुल पुर के परिजन  उपचार के लिए किसी दूसरे अस्पताल ले गए। पुलिस ने इनोवा गाड़ीup 65 dt 4157 को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल मेंजुट गयी ।वहीं मौके से चालक गाड़ी छोड़कर भाग फ़रार हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट