बीडीसी सदस्यों ने ली ग्राम पंचायत विकास की जानकारी

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के हरहुआ क्षेत्र पंचायत के सम्मानित सदस्यों का ग्राम पंचायतो के विकास को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है उसे अपना नैतिक दायित्व समझकर पूरा करें। उक्त बातें हरहुआ ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार पाठक ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की। प्रशिक्षण में  प्रशिक्षक  (डी आरजी) पुष्पा सिंह ,सुश्री रेहाना परवीन 'एडीपीएम' ने ग्राम पंचायत विकास योजना,जन्म मृत्यु पञ्जिका का महत्व,पीएम आवास व् शौचालय निर्माण के पात्र लाभार्थियों के चयन के तरीके और बजट सहित पी ऍफ़ एम् एस सिस्टम सहित कल्याणकारी विकास कार्यक्रमो व् योजनाओ की जानकारी दी गई। द्वितीय  बैच के 45 सदस्यों में से 45 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट