
तमंचा सटाकर 14 हजार की लूट
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 30, 2019
- 435 views
जौनपुर ।। चन्दवक थाना क्षेत्र के कोटिया माता घुड़दौड़ के पास सायंकाल एक युवक को तमंचा सटाकर बाईक सवार लूटेरो ने 14 हजार नकदी समेत मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची चन्दवक पुलिस छानबीन में जुटी है।
विवरण के मुताबिक चन्दवक थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा निवासी ऋषभ सिंह 30 वर्ष पुत्र स्व मुक्तिनाथ सिंह बुधवार को वाराणसी से अपने घर आ रहे थे। सायंकाल 5 बजे ज्यो ही वे मोैढैला थानागद्दी मार्ग पर कोटिया माता घुड़दौड़ पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।
एक नए तमंचा सटाकर जेब से 14 हजार रुपए निकलवा लिए, जाते—जाते बदमाशो ने मोबाइल भी छीन ली और आराम से थानागद्दी की तरफ भाग गए। पीड़ित की सूचना पर चन्दवक पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन के जुट गई किन्तु पुलिस को लूटेरो का सुराग नही मिल सका। घर से महज डेढ़ किमी दूरी पर ऋषभ से हुई छिनैती से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।
रिपोर्टर