डिवाइडर से टकराई कार तीन गम्भीर रूप से घायल

हरहुआ ।। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड के फेज 1 चौराहे पर अनियंत्रित इको स्पोर्ट्स कार  डिवाइडर से टक्कर होने से तीन गम्भीर रूप से घायल सभी घायलों को ग्रामीणों ने नजदीकी हास्पीटल में भर्ती कराया। चन्द्रभूषण मिश्रा उम्र 38 वर्ष,अंकिता श्रीवास्तव 24 वर्ष व् धनंजय पटेल 30 वर्ष निवासी चितईपुर ,मड़ौली का निवासी बताया गया । घटना की सुचना मिलते ही हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया। बताया जाता है कि सभी घायल रिंग रोड किनारे स्थित वाटर पार्क से घूमकर वापस घर जा रहे थे कि चौराहे पर  अचानक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई। गाडी कि गति इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा पुरी तरह छतिग्रस्त हो चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट