भदोही मे तैनात एस आई ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया सुसाइड

ज्ञानपुर, भदोही ।। जनपद भदोही में पुलिस विभाग में  तैनात रहे एक सब-इन्स्पेक्टर ने सोमवार को लखनऊ के जानकीपुरम थानान्तर्गत सहारा स्टेट कालोनी में अज्ञात परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया है।ट्वीटर सूत्र के मुताबिक लखनऊ शहृर के जानकीपुरम थानाक्षेत्र अन्तर्गत सहारा स्टेट कालोनी में सोमवार को सुसाइड कर लिया।बताया गया कि भदोही पुलिस विभाग के एसआई रहे धर्मेंद्र कुमार ने लखनऊ थाना क्षेत्र के जानकीपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा स्टेट मैं अज्ञात परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा स्टेट कॉलोनी में सोमवार को भदोही में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर(जो डीआईजी आफिस से सम्बद्ध होकर लखनऊ स्थानान्तरित थे)का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सब- इस्पेक्टर का नाम धर्मेंद्र कुमार है जो भदोही में तैनात रहे थे, उसका शव आज उसके साढ़ू  निवासी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा स्टेट में पाया गया। बताते चलें कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धर्मेंद्र कुमार ने आत्महत्या की है या हत्या की गई है । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के उपरांत मामले की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट