मोबाइल एवं बैग पैसेंजर का लेकर डाक पार्सल की गाड़ी फरार

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही ।।  कोतवाली गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्ञानपुर मोड़ पर ड्यूटी पर कार्यरत पी आर डी के जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भाग रही डाक पार्सल गाड़ी को रोका । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि प्रयागराज से आ रही डाक पार्सल गाड़ी को हाथ देकर बरौत राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद प्रयागराज में पैसेंजर ने रोका गाड़ी पर अपना बैग व मोबाइल रख बैठा था कि ड्राइवर ने उसको बोला गुटखा ले कर आओ वह उतर कर जाने लगा इतने में गाड़ी लेकर ड्राइवर भाग निकला उसने किसी तरह फोन करके घर वालो को बताया कि इस तरह की गाड़ी हमारा समान लेकर भागी है घर वाले गोपीगंज चौराहे पर आकर ड्यूटी पर लगे पी आर डी के पूर्णमासी,महेन्द्र कुमार को बता ही रहे थे कि गाड़ी आ गयी उन्होंने गाड़ी को रोककर ड्राइवर से पूछताछ कर ही रहे थे कि इतने में लाइ बाजार गोपीगंज के निवासी दो युवक पहुंचकर पीआरडी वालों से उलझ गए और मारपीट कर उस डाक पार्सल की गाड़ी को और ड्राइवर को भगा दिया पीआरडी के जवानों ने रिंकू यादव पुत्र राजेंद्र यादव लाइ बाजार जीटी रोड गोपीगंज शहजादे पुत्र स्वर्गीय इकराम निवासी लाई बाज़ार गोपीगंज के विरुद्ध मारपीट चोर को भगाने का मुकदमा कायम कराया मामले की छानबीन में पुलिस लग गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट