बगैर मुआवजा दिए रिंग रोड फेज 2 का कार्य शुरू करने से किसानों ने जतायी नाराज़गी

वाराणसी ।। हरहुआ में रिंग रोड फेज 2 का प्रभावित  निर्माण कार्य तेज गति से प्रारंभ हो गया है कोईराजपुर गांव में किसानों की खेत में लगी फसल को नष्ट करके कब्जा परिवर्तन कर लिया गया । लेकिन अभी तक किसानों को ना तो फसल का मुआवजा मिला ना ही उसकी भूमि का जिससे नाराज किसानों व ग्रामीणों ने  सोमवार को काम रुकवा ना चाहे लेकिन आलाधिकारी कि बडी भूमिका को देख कार्य को बाधित नहीं किये । जिससे नाराज़ किसानों में आक्रोश व्यक्त करते हुए। किसानों व  ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने लगे। वहीं किसानों का कहना है कि उच्च अधिकारी कि मीली भगत से गलत तरीके से बगैर मुआवजा दिए  बिना काम चालू करवा दिया गया जो गलत है। वहीं किसानों का कहना है। कि अगर हम लोग को उचित मुआवजा नहीं मिला तो हम सब अपनी जमीनो को नहीं देंगे । चाहे उसके बदले जाने भी क्यों न देनी पडे। मौके पर मौजूद रहे। पूर्व प्रधान मोदी यादव, एडवोकेट जगदीश यादव, मनोज यादव, अवधेश सिंह, शिवलाल पटेल, राकेश , इत्यादि  दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे और अधिकारी व लेखपालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट