300 छात्र छात्राओं में थाली व कापी वितरित किया गया

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। ब्लाक क्षेत्र के अभयनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं में थाली वितरण मंगलवार को भिखारीपुर ग्राम प्रधान सुभाष सरोज व समाजसेवी ज्वाला पटेल के हांथो हुआ।इस दौरान ग्राम प्रधान का शिक्षको ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।ग्राम प्रधान ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है।शासन शिक्षा का स्तर उठाने को हर संभव कार्य कर रही है।निशुल्क शिक्षा के साथा भोजन फलाहार किताब कापी आदि वितरण करा रही है।ऐसे में हर अभिभावक को चाहिए कि अपने अपने बच्चो को स्कूल में दाखिला अवश्य कराये।अपने ओर से बाटे थाली पर कहा कि यह जागरुकता व बच्चो के चेहरे पर मुश्कान के लिए किया गया है।इस दौरान चंदन पटेल, दया मौर्य के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नूरुलहसन, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका साहिन बानो, संतोष मौर्य, उर्फिन तबस्सुम राजेश यादव, सुमन कुशवाहा, अंजू यादव,फमीदा खातून, कमल यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट