जदयू में जबतक थें अच्छे थें,जदयू से बाहर आते ही ख़राब हो गए हैं अनन्त सिंह- रमेश कुमार

पटना ।। अनंत सिंह पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा करते हुए रमेश कुमार ने कहा कि जब तक JDU में रहे, अच्छे थे. उस समय भी अनंत सिंह पर कई केस दर्ज था. लेकिन जब तक JDU रहे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी से बाहर आते ही उन पर कार्रवाई शुरू हो गई ।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एके-47 मामले को लेकर सियासत तेज है. जहां बाहुबली विधायक के घर से एके-47 की बरामदगी हुई. वहीं, एके-47 लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. इन दोनों मामले में सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने अनंत सिंह और विवेका पहलवान पर कार्रवाई में भेदभाव करने का आरोप लगाया है.इधर भारतीय बेरोज़गार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अंनत सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंनत सिंह जदयू में जबतक थें तो अच्छे थें,उस समय नीतीश सरकार को उनसे कोई परेशानी नहीं थी,जदयू से बाहर आते ही ख़राब हो गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट