चकाई प्रखंड में एक युवक अपना खून दान देकर कर रहा गरीबो की मदद

संवाददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई प्रखंड के अंतर्गत फरियताडीह  पंचायत के बीराजीडीह गांव के एक व्यक्ति है जो  गरीब से गरीब लोगों के बीच अब तक 20 लोगों को अपना खून दान में दिए हैं जो अंकित कुमार नाम बताया जा रहा है वेअपनी उम्र में 19 वर्ष मैं मशहूर हुए हैं  उनकी यह सोच है कि हम समाज के बीच गरीब लोगों की सहायता करें यदि इस तरह की सोच हर लोगों में होती तो आज हमारा समाज पीछा नहीं बल्कि उन्नति की राह पर रहते लेकिन चकाई प्रखंड के अंतर्गत बीराजीडीह गांव के अंकित कुमार ने ऐसा सोच रखा है उस गांव में सभी लोग अंकित कुमार से खुश हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट