मझौलीराज नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की कवायद

देवरिया ।। नगर पंचायत सलेमपुर व नगर पंचायत मझौलीराज को मिलाकर नगर पालिका बनाए जाने की शासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए शासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक काली प्रसाद के पत्र को संज्ञान में लेकर इसका परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

शासन के पत्र पर दोनो नगर पंचायतों को मिलाकर नगर पालिका बनाने के लिए जांच शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार बाजपेयी और नगर विकास अनुभाग 6 के उप सचिव बिहारी लाल काने ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने तथा अपनी रिपोर्ट देने को कहा है

 ये गांव हो सकते हैं शामिल

बंजरिया, बभनौली पांडेय, विराजमार, गोपालपुर, बछउर, अहिरौली, बेलपार, हिछौरा लाला, कस्बा सलेमपुर, औरंगाबाद, सोनबरसा, गुमटही, जमुआ नंबर दो, मधवापुर, परान छपरा, नदौली, बरसीपार, चकरवा आसरेदास, चकरवा बहोरदास, मोरवा, चक हिछौरा गांव जो नगर पंचायत से से सटे हैं। यदि नगर पालिका का दर्जा मिला तो इन गांवों को शामिल किया जा सकता है।।    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट