गायक राजेश परदेशी व गायिका तृप्ति शाक्या के देवी गीत की शूटिंग सम्पन्न

भदोही ।। आगामी नवरात्र को लेकर कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना गीत की मशहूर गायिका तृप्ति शक्या व ई वाला ले गीत से पूरे पूर्वंचल में चर्चित भदोही के ब्रांड अम्बेस्डर प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी की जोड़ी द्वारा मैं हूं तेरी राधा प्यारी तू मेरा किशन कन्हैया के बाद एक बार फिर गाये गये दुर्गा मईया के पण्डाल देवी गीत की शुटिंग बनारस अनूप गुप्ता के निर्देशन मे सम्पन्न हो गया अगले सप्ताह राजेश परदेशी और तृप्ति शक्या का ये गीत रिलीज होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट में गीत अनुज साजन ने लिखे है तथा संगीत असलम मिर्जापुरी व कैमरामैन बबलू रीमिक्स है। वीडियो में भदोही के सुपरस्टार गायक राजेश परदेशी संग मुगलसराय की अंजली प्रमुख भूमिका में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट