वाराणसी के अनेई में आयोजन हुआ स्वास्थ्य कैम्प

वाराणसी।।  के बड़ागाँव थाना क्षेत्र के अनेई मुसहर बस्ती में 21 बच्चे बीमार थे जिसकी जानकारी मंगला राजभर मानवाधिकार जन निगरानी समिति द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव वाराणसी को दिया गया जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव के आदेश पर आरबीएसके टीम बड़ागांव द्वारा अनेई मुसहर बस्ती में मानवाधिकार जन निगरानी समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ जिसमें उपरोक्त बच्चों सहित 79 लोगों का इलाज हुआ जिसमें 6 बच्चे आरती 8 माह, प्रिया 2.2.  वर्ष 2 माह,,,  वैशाली 1 माह आदिप्ति 1 वर्ष आशीष 3 माह संतोषी 1 , , गंभीर कुपोषित थे जिसमें से दो बच्चों आदिप्ति आरती ,  पोषण पुनर्वास केंद्र वाराणसी हेतु रिफर किया गया । वही  डॉक्टर रितेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि यहां बच्चों एवं महिलाओं में अधिकतर पानी जनित बीमारी डायरियां के शिकार है  साफ सफाई एवं स्वच्छता सहित स्वच्छ पीने के पानी को लेकर सावधानी की जरूरत है बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा उपरोक्त बस्ती में किशोरी साफ सफाई स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया । जिसमें मुख्य सेविका मीरा देवी द्वारा सेनेटरी पैड डिस्पोजल की विधि की जानकारियां दिया गया जिसमें मंगला राजभर द्वारा किशोरावस्था में पोषण युक्त खान पान के बारे में जानकारी दिया गया तथा डॉ रितेश गुप्ता द्वारा किशोरियों को हाथ धोने की विधि के बारे में बताया गया वही मंगला राजभर द्वारा विधि अनुसार हैंडवाश करने के बीमारी से बचाव के बारे में जानकारियां दिया गया । कैम्प में डॉ रितेश गुप्ता , डॉ रमेश कृष्णन मनीष फार्मशिष्ट सविता एएनएम व मुख्य सेविका मीरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रतिमा रंजना रंजू समिति कार्यकर्ता मंगला राजभर सांध्य रूबी 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट