आकाशीय बिजली कि चपेट में आने से विवाहिता झुलसी

वाराणसी ।। हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर गांव में आकाशीय बिजली कि तड़क -गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गांव में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया । वहीं जितेंद्र मौर्य की पत्नी रूबी मौर्य 24 वर्ष झुलस गई। बताया जाता है कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर को जलता देख ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर  बिजली बंद कराया और रूबी मौर्य को पीएचसी हरहुआ में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने से दुसरे हास्पीटल में भर्ती कराया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट