बाल सुपोषण उत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी हरहुआ ।। वि0ख0 के आंगनबाड़ी केंद्र भगवानपुर पर बाल विकास  परियोजना अधिकारी हरहुआ श्रीमती नीलम दुबे श्रीमती कामिनी सक्सेना मुख्य सेविका श्रीमती इंदु यादव मुख्य सेविका  की उपस्थिति में राष्ट्रिय पोषण माह के 13वे दिन रेसिपी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्टाहार से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर प्रदर्शित किया गया। 06 माह से 6 सालकेबच्चोंकेअभिभावकों द्वारा अपने घर से तरह-तरह के व्यंजन केंद्र पर लाया गया। सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर व्यंजनों का सामूहिक भोज  कराया गया।  ऊपरी आहार पुस्तिका के संदेश को पढ़कर बच्चों के माता-पिता को बच्चों के उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में खाना खिलाने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और कुपोषण होने से बचाया जा सके। विविध प्रदर्शन में रंगोली ,हरी साग सब्जियों व् सहभोज का आकर्षक प्रदर्शन किया गया


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट